पटना(PATNA): बीजेपी विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी (Padmashree BJP MLA Bhagirathi Devi) ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘दलित होने के कारण संगठन में मेरी बात नहीं सुनी जाती है. बगहा जिला में संगठन में भी हमारी कोई पूछ नहीं है’.  भागीरथी देवी पश्चिम चंपारण की रामनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्य समिति से भी वो इस्तीफा दे देंगी.

पद्मश्री बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि बगहा जिला संगठन में दूसरे दल के लोगों को मदद पहुंचाने वालों की पूछ होती है. उन्होंने कहा कि दो लोग मिल कर बगहा जिला चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर बड़ा आरोप लगाया. कहा, मेरी परेशानी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जानते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.  दलित समझ कर मुझे परेशान किया जाता है.

यह भी पढ़ें 

झारखंड आएंगे राजद सुप्रीमो लालू यादव