धनबाद(DHANBAD): मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज धनबाद पहुंचे. उन्होंने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. लगे हाथ उन्होंने झारखंड सरकार को भी निष्क्रिय और निकम्मी बताया और कहा कि उनका झारखंड में 5 साल का कार्यकाल बेदाग रहा है. अभी की सरकार उनके खिलाफ आरोप ढूंढ रही है लेकिन कुछ भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने पूजा सिंघल मामले में भी अपने कार्यकाल की कार्रवाई को स्पष्ट किया और कहा कि अभी जो हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है, उसे कायदे-कानून का भी ज्ञान नहीं है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हेमंत सोरेन की सरकार ने अधिकारियों को बुलाकर रघुवर दास को हर हाल में गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया था. मगर, अधिकारियों ने जब नियम का हवाला देकर ऐसा करने से खुद को असमर्थ बताया तो एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया.
“मोदी जी के दिल में बसता है झारखंड”
रघुवर दास ने कहा कि मोदी जी के दिल में झारखंड बसता है और उन्होंने झारखंड को 'लॉन्चिंग पैड 'का नाम दिया था. इसी झारखंड से उन्होंने देश के 55 करोड़ लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना कार्ड की लॉन्चिंग की थी. साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत झारखंड से ही उन्होंने की है. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में मामला चाहे आइएसएम को आईआईटी का टैग देने का हो, सिंदरी कारखाने को फिर से चालू करने का हो, बिजली उत्पादन बढ़ाने का हो, सिंचाई योजना को विस्तार देने का हो. मोदी सरकार ने झारखंड की दिल खोल कर मदद की है. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है, पाकिस्तान पर सब ने देखा किस प्रकार एयर स्ट्राइक हुआ. कोरोना काल में केवल 9 महीने में मोदी सरकार ने वैक्सीन बनवाकर लोगों तक पहुंचाया. दुनिया भी इस उपलब्धि का लोहा मानती है. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज योजना केवल भारत में ही चल रही है. विश्व के अन्य देश भी जानकर आश्चर्यचकित है लेकिन 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे के जैसे ही सब कुछ संभव है. रघुवर दास ने कहा कि देशभक्त जब देश की गद्दी संभालता है तो देश के विकास की गति इसी तरह तेज होती है.
“सत्ता का नहीं बल्कि सेवा भाव की राजनीति करती है भाजपा”
यह पूछे जाने पर कि डबल इंजन की सरकार में झारखंड में बहुत सारे काम हुए, जैसा कि आप ने दावा किया है तो फिर आप की सरकार दोबारा लौटी क्यों नहीं. तो उन्होंने कहा कि उन्होंने विकास के कार्य तो अधिक किए लेकिन और जो कुछ करना चाहिए था, उस पर ध्यान नहीं दिया गया. निश्चित रूप से मुझ में कुछ कमी रह गई, जिसका नतीजा है कि भाजपा शासन में नहीं आई. लेकिन, भाजपा सिर्फ सत्ता की राजनीति नहीं करती है, वह सेवा भाव से राजनीति करती है और करती रहेगी. प्रेस कांफ्रेंस में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, विधायक ढुल्लू महतो, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश, धनबाद
Recent Comments