रांची(RANCHI) - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने वैसे प्रत्याशी को मांडर विधानसभा उप चुनाव में उतारा है, जो कांग्रेस की सदस्य ही नहीं थी. कांग्रेस के पुराने नेता और कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर दिया गया. यही कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा है.

कांग्रेस में परिवारवाद का यह एक और उदाहरण है

मांडर के बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द  होने के बाद रहे उपचुनाव में उनकी पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की प्रत्याशी बनी हैं.उन्होंने नामांकन भी दाखिल किया है.भाजपा का कहना है कि उनकी पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाती है, जबकि कांग्रेस में परिवारवाद का यह एक और उदाहरण है.