रांची(RANCHI)- झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई.सुखद संयोग है कि दो सीट पर दो ही उम्मीदवार खड़े किए गए.आज नाम वापसी का समय खत्म होने के साथ ही भाजपा के प्रत्याशी आदित्य साहू और जेएमएम की प्रत्याशी महुआ माजी निर्वाचित घोषित होंगे.
झारखंड के लिए यह एक सकारात्मक संदेश
राज्यसभा चुनाव के लिए 31 मई तक ही नामांकन भरे जा सकते थे. दो ही प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. 1 जून को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी हुई. दोनों ही नामांकन पत्र वैध पाए गए. 3 जून नामांकन वापसी की तिथि है. अपराहन 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. इसके बाद आदित्य साहू और महुआ माजी को निर्विरोध निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट रिटर्निंग अफसर देंगे. इस दौरान भाजपा और गठबंधन दलों के नेता मौजूद रहेंगे. पहली बार कोई महिला राज्यसभा पहुंचेगी. झारखंड के लिए यह एक सकारात्मक संदेश है.
Recent Comments