रांची- बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म होने के बाद मांडर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है.मतदान 23 जून को होगा.इसके लिए नामांकन का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. भाजपा की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर सोमवार को दोपहर 1 बजे नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे गंगोत्री कुजूर को भाजपा आलाकमान ने शनिवार को प्रत्याशी घोषित किया था.

सोमवार को दाखिल करेंगी नामांकन 

भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने बताया कि उन्होंने नामांकन का पर्चा खरीद लिया है और तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. सभी कागजात तैयार है.सोमवार दोपहर 1 बजे निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष वे नामांकन करेंगी.सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.अभी तक 6 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा भरा है.मोटे तौर पर यह माना जा रहा है कि मांडर विधानसभ

उपचुनाव में भाजपा और कॉग्रेस में कड़ा मुकाबला

उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होगा. नामांकन के वक्त भाजपा के बड़े नेता शामिल रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.