पलामू(PALAMU): राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार शाम हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंच गए. उनके स्वागत में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता चियांकी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. लालू यादव अगले दो दिनों तक झारखंड में रहकर संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे. 8 जून को वह पलामू की अदालत में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पेश होंगे. लालू यादव के पलामू आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. 

सर्किट हाउस में ही लगेगा लालू का दरबार

सर्किट हाउस में उनके तीन दिनों तक ठहरने का इंतजाम है. सर्किट हाउस में ही उनका दरबार लगेगा. इस दौरान पार्टी के सभी आला नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है. दरअसल हाल ही में जदयू की ओर से राज्यसभा के लिए झारखंड के पूर्व विधायक पर दाव लगाए जाने के बाद पार्टी के लिए भी पड़ोसी राज्य काफी अहम हो गया है. लालू यादव छह साल बाद पलामू आये है. आखिरी बार वह वर्ष 2016 में पांकी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बिट्टू सिंह के लिए प्रचार करने आए थे. तब पांकी ब्लॉक मैदान में लालू यादव की सभा हुई थी.

जुटेंगे राजद नेता और कार्यकर्ता
ऐसे में उनके तीन दिवसीय कार्यक्रम को राजद के लिए संजीवनी बूटी के तौर पर देखा जा रहा है. उनके पलामू आने पर झारखंड के राजद नेताओं के साथ-साथ बिहार के नेताओं का जमावड़ा भी लगेगा. राजद को नई धार देने की रणनीति बनेगी. एकीकृत बिहार के समय से ही लालू यादव की शख्सियत पालमू के लोगों पर हावी रही है. राजद के सांसद और विधायक यहां से चुने जाते रहे हैं.लालू यादव के व्यक्तित्व के प्रति आकर्षण का अंदाजा सहज लगाया जा रहा है. कहा जाता है कि उनके पार्टी के सांसद मनोज भुइयां घुस लेते पकड़े गए थे. बर्खास्त हो गए थे.इसके बाद हुए उप चुनाव में भी लालू की पार्टी का ही सिक्का चला. जनता ने घुरण राम को जीताकर लोकसभा भेजा था.

कुछ ऐसा है कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के अनुसार लालू यादव पटना​ से हेलीकॉप्टर के द्वारा चियांकी पहुंचे जहां से वह सड़क मार्ग से स्थानीय सर्किट हाउस गए. तीन दिन तक सर्किट हाउस में ही रहेंगे. 8 जून को पलामू कोर्ट में पेश होंगे. इसके बाद बुधवार को हेलिकॉप्टर से ही वापस जाएंगे.

कोर्ट में होंगे पेश

दरअसल लालू यादव पलामू की कोर्ट में पेश होना है.8 जून को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में वह अदालत के सामने उपस्थित होंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव-2009 के दौरान गढ़वा जिले में लालू प्रसाद यादव पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ था. यह मामला ( जीआर नंबर- 2676/2021) एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट पलामू में चल रहा है. इसके मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मुंडा की अदालत में 8 जून को लालू प्रसाद यादव पेश होंगे.

क्या है पूरा मामला

झारखंड विधानसभा चुनाव-2009 के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से गिरिनाथ सिंह राजद प्रत्याशी थे. उनके प्रचार में लालू प्रसाद यादव उड़नखटोला से पहुंचे. गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में लालू की सभा होनी थी.उड़खटोला के लैंड करने के लिए गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में हेलिपैड निर्धारित था. इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दी थी. लेकिन हेलिपैड पर न लैंड कर हेलिकाप्टर गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में बने सभा स्थल पर उतरा.इससे अफरातफरी मच गई. इसी मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हेलिकाप्टर के पायलट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में पलामू कोर्ट में लालू की पेशी होनी है. गढ़वा में तत्कालीन बीडीओ डॉ. सुभाष सिंह ने मामला दर्ज कराया था. गढ़वा में स्पेशल कोर्ट नहीं होने के कारण मामला पलामू न्यायालय में चल रहा है.

हेलिकाप्टर उतरने के अपने-अपने दावे

गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में हेलिकाप्टर उतरने के बाद लालू प्रसाद यादव और पायलट की ओर से बचाव किया गया. कहा गया था कि हेलिकाप्टर रास्ता भटक गया था. इस कारण हेलिपैड पर न उतर सका.दूसरी तरफ प्रशासन का कहना था कि भीड़ जुटाने के लिए जबरन हेलिकाप्टर को सभास्थल पर उतारा गया.इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पलामू कोर्ट फैसला सुनाएगा.

रिपोर्ट:ज़फर हुसैन, पलामू