पलामू(PALAMU): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पलामू कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी कर दिया है. उन पर 6 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है. मामला साल 2009 का था. जब चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपना हेलीकॉप्टर खेत में उतरवाया था. आज 7 बज कर 35 मिनट के आस-पास लालू यादव कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान वहां भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे.
बता दें कि यह मामला साल 2009 का था. जब वो गढ़वा में चुनाव प्रचार करने आए थे. उस दौरान उन्होंने अपना हेलीकॉप्टर तय स्थान पर नहीं उतार कर खेत में उतार दिया था. इस मामले में वो पहले से जमानत पर थे. आज कोर्ट ने 6 हजार रूपए का जुर्माना लगाते हुए मामले से उन्हें बरी कर दिया.
कोर्ट में पेशी के बाद लालू यादव के वकील ने बताया कि सिविल कोर्ट पलामू में सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में लालू यादव की पैसी हुई जिसमें कोट के द्वारा लालू यादव पर जुर्माना लगया गया.लालू यादव को 6 हजार रुपये के फाइन के साथ यह केस निष्पादित किया गया.
रिपोर्ट:ज़फर हुसैन, पलामू
Recent Comments