गुमला(GUMLA) सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केंद्र सरकार पर झारखंड सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. कहा कि केंद्र सरकार अपनी एजेंसी के माध्यम से उन्हें परेशान और अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. लूट बीजेपी की सरकार ने की और परेशान उन्हें किया जा रहा है. लेकिन न वो परेशान हो सकते हैं और ना ही सरकार को कोई परेशान कर सकता है. सीएम आज गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सर्वजन पेंशन योजना की विधिवत शुरुआत के अवसर पर बोल रहे थे.
लापरवाही करने वाले नपेंगे अधिकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्हें सरकार की बागडोर मिली, कोरोना बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने था उस दौरान सरकार ने बाहर में फंसे मजदूरों को वापस लाने का काम किया वही आज जब उन्हें विकास करने का अवसर मिला तो गरीबों के लिए पेंशन और राशन कार्ड एक बड़ी समस्या थी. उन्होंने केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री से बात की लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने साहस कर सर्वजन पेंशन योजना लागू किया. जिसके बाद सभी योग्य लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि जो पदाधिकारी लापरवाही करेगा उसकी नौकरी जाएगी.
लूटी गई आदिवासी जमीन वापस की जाएगी: रामेश्वर उरांव
कार्यक्रम में मौजूद सूबे के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज राज्य में आदिवासियों की जमीन को सुरक्षित करने की आवश्यकता है. पूर्व में काफी जमीनी आदिवासी की लूटी गई है. उन्हें वापस करवाने की आवश्यकता है. सूबे के मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि सूबे की सरकार गरीबो के विकास को लेकर काम की है जो जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है.
पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत पहुंचे पहुंचे गुमला
समाज कल्याण के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना को लेकर विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है. गुमला डीसी सुशांत गौरव ने आश्वासन दिया कि इस पेंशन योजना को लेकर सीएम के निर्देश का पूरी तरह पालन किया जाएगा.सरकार गठन के बाद पहली बार सीएम हेमन्त सोरेन के गुमला आने पर लोगों में उत्साह देखा गया. मौके पर विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : सुशील कुमार (गुमला)
Recent Comments