पटना ( PATNA) - लालू यादव के 75 में जन्म दिवस के अवसर पर तेज प्रताप ने अपने आवास पर लालू की पाठशाला खुली है. जिसमें जन्मदिन के मौके पर अपने पिता से बच्चों के बीच पुस्तकें बांटी और कहा कि इस तरह की पाठशाला वह आगे भी चलाते रहेंगे इस मौके पर लालू प्रसाद यादव , नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी यादव ,तेज प्रताप यादव, ने तेज प्रताप के आवास पर केक काटा और बच्चों के बीच किताबें बांटी. वही तेज प्रताप ने कहा कि इस पाठशाला में जो भी बच्चे आएंगे उनको वह पढ़ाएंगे,और साथ-साथ बीजेपी के सवाल पर कहा कि अगर वह भी इस पाठशाला में आना चाहते हैं तो उनको भी वह पढ़ाने के लिए तैयार है.
पिता के 75वें जन्मदिन पर तेजप्रताप ने बच्चों के बीच बांटी पुस्तकें

Recent Comments