रांची(RANCHI): राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी झारखंड में भी तेज हो गई है. राष्ट्रपति चुनाव में मगध क्षेत्र से राष्ट्रपति उम्मीदवार की मांग उठने लगी है. मगध फाउंडेशन की बैठक में झारखंड या बिहार क्षेत्र से राष्ट्रपति बनाने की मांग पर जोर दिया है. बैठक की अध्यक्षता  पूर्व मंत्री एवं इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मगध फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष के एन त्रिपाठी ने की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश का प्रधानमंत्री पद सौराष्ट्र क्षेत्र के पास है. समय और परिस्थिति की मांग है कि अगला राष्ट्रपति झारखंड, बिहार या मगध क्षेत्र के केन्द्र से ही हो ताकि देश का समुचित समन्वयात्मक विकास हो सके.

ये भी पढ़ें:

रांची हिंसा मामले में प्रशासन ने कहा- हंगामे को नियंत्रित करने के लिए हर सोर्स का किया गया इस्तेमाल, फायरिंग के सवाल पर मुकर गए SSP   

के एन त्रिपाठी ने सभी राजनीतिक संगठनों से अपील की है कि दलगत भावना से उपर उठकर सभी मगध क्षेत्र के केंद्र से ही राष्ट्रपति बनाएं. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इसके लिए विशेष जनसंपर्क अभियान भी छेड़ेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 की घोषणा कर दी है.  चुनाव 18 जुलाई और मतगणना 21 जुलाई को होगी, और उसी दिन फैसला हो जायेगा कि भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा.