रांची(RANCHI): ईडी की कार्रवाई देश में अभी तेज है. इसकी ज़द में कई राजनीतिक लोग भी आ रहे हैं. नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को तलब किया है. आज दिल्ली में राहुल की पेशी थी. इसे साजिश बताते हुए देशभर में कांग्रेस की ओर से इसका विरोध हो रहा है. आज देश भर में प्रदर्शन हो रहा. इसी कड़ी में राजधानी रांची में कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए. सभी के हाथ में केंद्र सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्ती थी. प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ,सुबोधकांत सहाय समेत प्रदेश के नेता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:
राजस्थान और छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए क्या है मामला
क्या बोले राजेश ठाकुर
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हेराल्ड केस से राहुल गांधी का कोई लेना देना नहीं है. नेहरू के समय उस कंपनी का संचालन किया जाता था. लेकिन ईडी बेवजह विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई कैसे काम कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एजेंसी को किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के कहने पर राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए पूछताछ के लिए बुला रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है लेकिन दो महीने बाद भी एक प्रेस विज्ञप्ति तक ईडी जारी नहीं कर सकी है. इससे लोगों को ईडी की कार्रवाई पर शक हो रहा है.
केएन त्रिपाठी ने भी जताया विरोध
पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड पेपर नेहरू के समय से चल रहा है. उसके उत्तर अधिकारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी अपने दफ्तर बुला कर क्या बताना चाहती है. उन्होंने कहा कि ईडी कॉंग्रेस नेतृत्व को थाना में बैठा कर बदनाम करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में ईडी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्था निसपक्ष जांच के लिए होती है. किसी सरकार के दबाव में कार्य करने के लिए नहीं.
Recent Comments