रांची(RANCHI): भाजपा विधायक सीपी सिंह हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड सरकार पर रांची की दस जून को हुई घटना के लिए कठघरे में खड़ा किया है. मामले की जांच के लिए गठित SIT पर भी सवाल उठाया है. कहा कि कार्रवाई नहीं करने का बहाना SIT गठित कर सरकार कर रही है. हिंसा के दोषियों को बचाया जा रहा है. सरकार के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. हेमन्त सरकार वोट की राजनीति कर रही है. उन्होंने इरफान अंसारी की मांग पर भी निशाना साधा . कहा कि सरकार ऐसे लोगों को भारत रत्न भी दे सकती है. इस सरकार में पेंशन चालू हो सकता है, तो मुआवजा भी दिया जा सकता है.

पर्चे बांट कर भीड़ इकट्ठा की गई, पुलिस कहां थी

सीपी सिंह ने कहा कि पर्चे बांटे जा रहे थे. पत्थर इकट्ठा हो रहे थे तो पुलिस कहां थी. उन्होंने पुलिस से सभी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि जिनके चेहरे सामने हैं, पुलिस उन्हें क्यों छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर लोकतंत्र है. सभी को शान्तिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का हक है. लेकिन पत्थर और हथियार लेकर प्रदर्शन करने का नहीं है.

कांग्रेस के नेताओं का दुरुपयोग कर रहे राहुल गांधी

ईडी के राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने और कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर सीपी सिंह ने कहा कि ईडी पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दुरुपयोग कर रहे हैं. ईडी भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि 500 स्वतंत्रता सेनानी से अखबार चलाने के लिए 1910 ईस्वी में नई कंपनी बनाई गई. लेकिन बाद में 75 % शेयर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम कर दिया गया. फिर बैंक से 90 करोड़ रुपया लोन के तौर पर उस कंपनी को दिया गया. बाद में 2010 में सरकार ने उसे माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र सभी के सामने है. हेराल्ड के नाम पर लोगों ने अपना खजाना जरूर भरने का काम किया है.