रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत निर्वाचन आयोग से अपना पक्ष रखने के लिए एक बार और समय मांग लिया है. उन्हें 28 जून का समय दिया गया है. लेकिन उनके छोटे भाई बसंत सोरेन आज निर्वाचन आयोग में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे. बसंत सोरेन ने पिछले 30 मई को अपनी ओर से भाजपा के आरोप के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को जबाव सौंप दिया था. उन्हें 15 जून को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश मिला है.
भाजपा ने आरोप लगाया था कि दुमका के जेएमएम विधायक बसंत सोरेन एक कंपनी में डायरेक्टर हैं. यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मानक का उल्लंघन है.एक विधायक लाभ का पद होल्ड नहीं कर सकता है या लाभ अर्जित का काम नहीं कर सकता है.
Recent Comments