रांची(RANCHI): मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. भाजपा के प्रमुख नेता बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश जगह-जगह जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के लिए वोट मांगे जा रहे हैं. इस बीच पूर्व भाजपा नेता और ओवैसी की पार्टी AIMIM समर्थित प्रत्याशी देव कुमार धान भी पूरा जोर लगा रहे हैं. देव कुमार धान 2019 में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मांडर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. उन्हें बंधु तिर्की ने हराया था.
असदुद्दीन ओवैसी 19 जून को रांची आ रहे
देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 19 जून को रांची आ रहे हैं. मांडर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 72000 मुस्लिम मतदाता है. इसके अलावा लगभग पौने दो लाख सरना समाज के लोग हैं. देव कुमार धान की नजर खास तौर पर मुस्लिम समाज के वोट पर है.
कांग्रेस भी 29000 ईसाई और 72000 मुस्लिम मतदाताओं पर
उधर गठबंधन की समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की सुपुत्री शिल्पी नेहा तिर्की चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस भी 29000 ईसाई और 72000 मुस्लिम मतदाताओं पर है. असदुद्दीन ओवैसी के आने से देव कुमार धान को कुछ फायदा हो सकता है. मोटे तौर पर मांडर विधानसभा का उपचुनाव धीरे-धीरे रोचक होते जा रहा है.
Recent Comments