रांची (RANCHI): बंधु तिर्की की आय से अधिक संपत्ति मामले में गई विधायकी के बाद मांडर विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहा है. जिसमें उनकी बेटी नेहा शिल्पी कांग्रेस तो पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर भाजपा से भाग्य आजमा रही हैं. सभी ने अपनी ताकत लगा दी है लेकिन धरातल पर परिश्रम भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं का दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें:

हेमंत सरकार में आदिवासी महिलाएं कर रही हैं असुरक्षित महसूस : गंगोत्री कुजूर

रोज कर रहे प्रचार भाजपा के दिग्गज

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का कार्यक्रम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने कहा कि मतदाताओं का रुझान साफ संकेत दे रहा है कि इस उपचुनाव में कमल फूल खिलेगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की सरकार लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दी है इस सरकार को अस्तित्व में रहने का हक नहीं है. 

इसे भी पढ़ें:

23 जून को भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ वोट करेगी मांडर की जनता: दीपक प्रकाश

अर्जुन मुंडा आज कई चुनावी सभा में

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 17 जून को कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. लापुंग,बेड़ो और नगड़ी में जन चौपाल नामक कार्यक्रम होगा. 19 जून को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का मांडर विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार है.  प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. कई विधायकों को भी चुनाव प्रचार में लगाया गया है.