रांची(RANCHI): सेना में चार साल की अनुबंध बहाली वाली केंद्रीय अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध हो रहा है. कई जगहों से हिंसक प्रदर्शन की खबरें मिल रही हैं. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. इधर, झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि इस योजना के बहाने सरकार बेरोजगार युवाओं को बेवकूफ बना रही है. पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में मीडिया से रूबरू सुप्रियो ने कहा कि सेना के जवान को तैयार होने में एक वर्ष से अधिकl समय लग जाते है. लेकिन सरकार छह माह की ट्रेनिंग करा कर जवानों को बॉर्डर पर भेजेगी. इससे हमारा बॉर्डर भी सुरक्षित नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़ें:
झारखंड पहुंची 'अग्निपथ' की आ'ग, इन जिलों में छात्रों का उ'ग्र प्रदर्शन, जानिए डिटेल्स
दो साल से नहीं निकली एक भी वेकैंसी
विभिन्न राज्यों का हवाला देते हुए सुप्रियो ने कहा कि दो वर्ष में एक भी पुलिस या किसी और पद के लिए भर्ती नहीं हुई है. सरकार बेरोजगारों को भटने के लिए ऐसी योजना लेकर आ रही है. तीन से चार वर्ष युवा मेहनत कर सेना की तैयारी करता है. उसके साथ सरकार मज़ाक कर रही है.
रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे युवा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल उठाया है कि चार वर्ष के बाद सेना से रिटायर हुए युवा क्या करेंगे. यह सेना के लिए दुर्भाग्य की बात होगी कि रिटायर जवान किसी ATM और रेस्टोरेंट के बाहर दरबान बन कर खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि सेना देश के लिए गौरव है. उन्होंने कहा कि पहले की भर्ती को सरकार पूरी करे. जिन युवाओं का मेडिकल हो गया है दो वर्ष से सभी इंतजार कर रहे हैं कि अब परीक्षा होगी. लेकिन सरकार लोगों को घुमा रही है.
Recent Comments