रांची (RANCHI): मांडर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने अपनी ताकत झोंक दी है. अपने प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के समर्थन में लगातार केंद्रीय मंत्री समेत पार्टी के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने चुनाव प्रचार किया. अन्नपूर्णग देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर जनता को भरोसा है.

ये भी पढ़ें:

रांची मामला: गो'ली चलाने से पहले वाटर कैनन, आंसू गैस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया- अब HC ने सरकार से पूछा

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पूर्वी सेमरा,चचगुरा गुड़गांव, चिनारों,पुरियो, जरिया,हरिहरहपुर,मेहगांव में जनता के बीच पहुंचकर जनता से संवाद करते हुए हेमंत सरकार की विफलता एवम मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की. सघन जनसंपर्क अभियान चलाते हुए भाजपा उम्मीदवार  गंगोत्री कुजूर को जिताने की अपील की. कहा कि महिलाओं ने बढ़ते बलात्कार,उत्पीड़न ,कल्याणकारी योजनाओं का बंद होना से ऊबकर हेमंत सरकार के खिलाफ वोट किया. उसी के तर्ज पर इस उपचुनाव में भी जनता सत्तापक्ष के खिलाफ मतदान करके भाजपा प्रत्याशी को जिताएगी.

हेमंत सरकार विकास विरोधी 

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार विकास विरोधी सरकार है। इसे उपचुनाव में सबक सिखाने का एक अवसर आया है. कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी,दलित विरोधी,महिला विरोधी ,पिछड़ा विरोधी सरकार साबित हुई है. पंचायत चुनाव में इस सरकार ने जनता को पूरी तरह धोखा दिया जिसके कारण जनता ने भी इसे अपनी ताकत का अहसास करा दिया है. आज सभी जिलों में गांव की सरकार भी भाजपा की सरकार बन रही.