रांची(RANCHI): AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी आज रांची में थे. वो मांडर विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में प्रचार करने आए थे. लेकिन चान्हो में जब ओवैसी सभा को संबोधित करने पहुंचे, तो सभी की नजर धान को ढूंढने लगी. दरअसल मंच से धान ही नदारद थे. हां! उनकी पत्नी जरूर ओवैसी के स्वागत के लिए मौजूद थीं.
असदुद्दीन ओवैसी के चुनावी सभा के बाद मांडर विधानसभा का समीकरण बदल सकता है. कांग्रेस और AIMIM की नजर मुस्लिम और आदिवासी मतदाताओं पर टिकी हुई है.
इसे भी पढ़ें:
ओवैसी के पहुंचने पर रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के नारे लगाए जाने के आरोप
क्यों नहीं दिखे धान
कहा जा रहा है कि देवकुमार धान गिरफ़्तारी के डर के सामने नहीं आए. वो एक मामले में फरार चल रहे हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. गिरफ़्तारी के डर से देवकुमार धान चुनावी सभा मे नजर नहीं आए.
क्या बोले ओवैसी
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मंच से हेमंत सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने रांची हिंसा पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दोषी माना है.
अग्निपथ के नाम पर युवाओं को छलने का काम
ओवैसी ने कहा कि मुझे देश से मोहब्बत है. देश के युवाओं को अग्निपथ के नाम पर मोदी सरकार दिग्भ्रमित कर रही है. देश का युवा आर्मी के बाद क्या चौकीदारी करेगा. मोदी सरकार सभी को छलने का काम कर रही है.
देश को पाकिस्तान और चीन से खतरा
ओवैसी ने कहा कि आज देश को चीन-पाकिस्तान से खतरा है .लेकिन नरेंद्र मोदी पैसे बचा रहे हैं. आठ साल में देश की अर्थव्यवस्था को मोदी ने बर्बाद कर दिया. पांच स्नातक डिग्री धारी हैं तो एक को नौकरी मिलती है. 10 करोड़ नौकरी की बात कहने वाले मोदी आज बताएं कf नौकरी कहां है. पीएम मोदी ने देश की जनता से झूठ बोला है. महंगाई बढ़ी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी है.
Recent Comments