रांची(RANCHI): झारखंड कांग्रेस के नेता दिल्ली से लौटकर उत्साह में हैं. दरअसल राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई है. उनका निर्देश मिला है कि अग्निपथ योजना के विरुद्ध मोदी सरकार पर दबाव बनाया जाए। यह योजना देश और युवाओं के साथ धोखा है. आलाकमान के बुलाए जाने पर झारखंड से सांसद, विधायक, मंत्री और पार्टी पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे थे. राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के अलावा कई विधायक और सांसद मौजूद थे.

 

यह भी पढ़ें: 

मोदी सरकार की नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस का दिल्ली में सत्याग्रह, प्रदर्शन में शामिल होने झारखंड से भी नेता रवाना

राहुल गांधी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा  

राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान भारत सरकार की सेना में अग्निपथ योजना पर चर्चा हुई और देशहित में इस योजना के संबंध में केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय हुआ. इसके अलावा ईडी के द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के संबंध में और कांग्रेस भवन में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताते हुए एकजुटता का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी. केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर विरोध जारी रहेगा. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी को जनता की सेवा करने का निर्देश दिया है और जनहित के मुद्दों को जोरशोर से उठाने को कहा है.