पलामू (PALAMU): पलामू पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने एक लावारिस जाइलो कार से 46 लाख 19 हजार रुपये बरामद किए हैं. पलामू एसपी को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध लाल रंग की ज़ाइलो गाड़ी डालटनगंज से पांकी की ओर जा रही है. सूचना के आलोक में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने सशस्त्र बलों के साथ इलाके की घेराबंदी कर जांच अभियान चलाया.

अभियान के दौरान संदिग्ध लाल रंग की गाड़ी (पंजीकरण संख्या - CG14B-5999) तेतारा बलियारी मोड़ के पास खड़ी पाई गई. आसपास पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी देर से वहाँ खड़ी थी, लेकिन कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया. गाड़ी लॉक अवस्था में थी. इसके बाद, गाड़ी को टो करके थाने लाया गया.

पुलिस निरीक्षक पांकी अंचल की उपस्थिति में गाड़ी का ताला तोड़कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी की बीच वाली सीट के नीचे एक बैग में रखे विभिन्न प्लास्टिक के पैकेटों में नकदी के बंडल बरामद किए गए. बरामदगी की प्रक्रिया वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के साथ की गई. सीएसपी पनकी से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई और पैसों की गिनती की गई. कुल ₹46,19,900/- (छियालीस लाख उन्नीस हज़ार नौ सौ रुपये मात्र) बरामद हुए. गाड़ी की आगे की डिक्की से गाड़ी का बीमा और आरसी कार्ड भी बरामद किया गया.