टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अब सावन का महीना खत्म होने को है और सावन के अंतिम दिन यानि की पूर्णिमा के दिन देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहनों के अटूट प्रेम और स्नेह का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं.

ऐसे में इस बार कई लोगों को यह कन्फ्यूजन है की पूर्णिमा तिथि कब लगेगी और राखी बांधने का शुभ मुहुर्त क्या है. कुछ लोगों का कहना है की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी तो क्या रक्षा बंधन का त्योहार भी 8 अगस्त को ही मनाया जाएगा?

दरअसल पूर्णिमा तिथि कि शुरुआत 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर हो रही है और यह तिथि 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि होने के कारण राखी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा.

राखी बांधने का क्या है शुभ मुहुर्त:                                              
सर्वार्थ सिद्धि योग : यह सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:23 बजे तक रहेगा. 
ब्रह्म मुहूर्त : यह सुबह 4:22 बजे से 5:04 बजे तक रहेगा. 
अभिजीत मुहूर्त : यह दोपहर 12:17 बजे से 12:53 बजे तक रहेगा.