रांची(RANCHI): झारखंड सरकार में कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने सुखाड़ पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 15 सितंबर के बाद हम तय करेंगे कि राज्य में सूखे की स्थिति कैसी है. विभाग के अधिकारी इसको लेकर सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सूखे की स्थिति का आकलन को लेकर जो मानक बनाये गये हैं, उसके अनुरूप टीयर-1 से लेकर टीयर-4 तक का अध्य्यन कराया जा रहा है.

सरकार किसानों को लेकर काफी चिंतित

बादल पत्रलेख ने कहा कि 15 मई से 15 अगस्त तक राज्य में कम बारिश हुई थी. इस दौरान राज्य में खेती और किसानी बाधित रही थीं. उन्होंने कहा कि राज्य में धान की बुआई की स्थिति ठीक है. पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में बारिश हो रही है, बावजूद इसके राज्य में औसत बारिश से सभी जिलों में 24 फीसदी कम बारिश हुई है. मंत्री ने बताया कि सीएम सूखे की स्थिति को लेकर काफी गंभीर हैं. सरकार सूखे की स्थिति को लेकर आकस्मिकता निधि से किसानों को राहत देने की योजना बना रही है. अब सरकार 15 सितंबर के बाद सभी रिपोर्ट को देखने के बाद फैसला लेगी.