रांची(RANCHI) : झारखंड की राजधानी रांची स्थित आजसू केंद्रीय कार्यालय में प्रवक्ता देवशरण भगत ने प्रेस कॉन्फेंस किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला और राज्य के कानून व्यवस्था और राजनीतिक हालात पर सवाल खड़े किए.
देवशरण भगत ने कहा कि 29 महीने की सरकार में जनता का शासन से विश्वास उठ गया है. राज्य में बीते 29 महीनों में 4425 दुष्कर्म की घटनाएं घटी है, महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं, अपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था के नाम की कोई चीज दिख नहीं रही है. एक आंकड़े का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश में पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा दंगा झारखंड में हुआ है. राज्य में अपराध के आंकड़े दिन- प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और लोग बाहर घूम रहे हैं, मौज मस्ती कर रहे हैं.
वहीं, उन्होंने झारखंड विधानसभा के एक दिनी विशेष सत्र को बुलाए जाने पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि अभी तक सरकार यह स्पष्ट नहीं कर पायी है कि एक दिन का यह विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है.
ये भी देखें:
राज्य में सुखाड़ को लेकर सरकार गंभीर, विशेष पैकेज की हो सकती है घोषणा
वहीं, उन्होंने राज्यपाल के दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि राज्यपाल का दिल्ली जाना चर्चा का विषय नहीं है. राज्यपाल का केंद्र के साथ तालमेल होता है उसी के अंतर्गत वे दिल्ली गए होंगे. वहीं, पलामू में पिछड़े समुदाय को एक समुदाय द्वारा विस्थापित करने के मामले पर कहा कि राज्य में यही हो रहा है, यहां पिछड़े, महिला, आम लोग कोई भी सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों का बोलबाला हो गया है.
वहीं, आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वास्तविकता में यह पूर्व की मनमोहन सरकार ने बंद किया था और झारखंड पुरानी पेंशन योजना लागू करने वाला पहला राज्य नहीं है. इससे पहले चार राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया है. पुरानी पेंशन योजना में कई विसंगतियां है, जिस पर सरकार को स्पष्ट करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार फंड कहां से लाएगी यह स्पष्ट करें.
Recent Comments