रांची(RANCHI): झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच यूपीए विधायकों को रायपुर के एक होटल में शिफ्ट किया गया था. अब जानकारी मिल रही है कि सभी विधायक आज चार बजे तक रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हालांकि खबरें ये चल रही थी कि सभी विधायक 5 सितंबर को रायपुर से रांची आयेंगे. एयरपोर्ट से सीधे सभी विधायकों को विधानसभा ले जाया जाएगा. लेकिन आज ही सभी वापस आ रहे हैं.

बता दें कि सभी विधायक रायपुर के होटल से एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. चार बजे तक सभी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं, शाम तक यूपीए की बैठक होने की संभावना है. बैठक में कल होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र पर चर्चा और रणनीति पर बात हो सकती है.