रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के पांचवें दिन भाजपा के सभी विधायक स्पीकर कार्यलय के बाहर धरना दिया. सभी विधायक  सदन के बाहर राज्य में गौ तस्करी को रोकने की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं. आपको बता दें कि पांचवें दिन भी भाजपा विधायकों का सुबह से ही धरना जारी रहा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12:50 तक के लिए स्थगित कर दी गई.

वहीं, भाजपा विधायक ने आज सदन में गौ हत्या बंद करो के नारे लगाए.  भाजपा विधायक ने तुपुदना थाना प्रभारी संध्या टोपनो हत्या का मामला भी उठाया और जांच की मांग सदन के बाहर और अंदर तक गूंजी. संध्या टोपनो के मौत में दोषी को सजा की मांग सदन के अंदर विपक्ष ने की. गौ हत्या बंद करो की नारेबाज़ी से सदन में भाजपा के नेताओं ने वेल में आकर विरोध किया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12:50 तक के लिए स्थगित कर दी गई.