रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन के बाहर भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार की नाकामियों को गिनवाया और कहा कि इस सरकार में माफियाओं की राज है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को अधिकारी और सत्ता में बैठे लोग लूट रहे हैं. जगह-जगह पर बालू, पत्थर, कोयला और जंगल की लूट मची हुई है. इसके बावजूद सरकार मौन है. जब से हेमंत सरकार है तब से किसी भी जिले के उपायुक्त को शो-कॉज नहीं किया गया है. सरकार ने किसी भी अधिकारी से नहीं पूछा की आखिर माफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है.
वहीं, उन्होंने ईडी के सवाल पर जवाब दिया कि राज्य में ईडी की कार्रवाई पर सत्ता पक्ष केंद्र सरकार को दोषी मान रही है. लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं दिख रहा है कि पैसा किसके यहां से निकल रहा है.
Recent Comments