कोडरमा - भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरा यादव के आवास पर हमला हुआ है.हमला बम से किया गया है.बम विस्फोट से पूरा परिवार दहशत में आ गया.नीरा यादव ने कहा है कि यह हमला उन्हें जान से मारने के लिए किया गया है.
बाल-बाल बची पूर्व मंत्री नीरा यादव
जानकारी के अनुसार विस्फोट से नीरा यादव बाल-बाल बची हैं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी के विधायक पर हमला की कड़ी निंदा की है दीपक प्रकाश ने अपने बयान में कहा है कि राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं रहा.इधर घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय तक भी पहुंची है.डीजीपी नीरज सिन्हा ने इस मामले में जिला के एसपी से बात की है.
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मामले की जानकारी ली है. घटना के बाद नीरा यादव के आवास पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ आक्रोश जताया. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार करे, नहीं तो पूरे राज्य में आंदोलन होगा.
Recent Comments