पटना(PATNA):केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लालू प्रसाद यादव के बयान पर देश की सियासत गर्म हो चुकी है.लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद कांग्रेस के नेता आतंकवादी, अपराधी, भ्रष्टाचारी के कोख से पैदा हुए है.

पढ़ें विजय सिन्हा ने और क्या कहा

 वहीं विजय कुमार सिन्हा यहां ही नहीं रुके उन्होने आगे कहा कि यदि सच्चाई की जांच की जाए तो इंडिया गठबंधन के बहुत सारे नेता,आतंकवादी, अपराधी, भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाएंगे.इन लोग के डीएनए में यही सब बसा हुआ है. इन नेताओं की मानसिकता संविधान को भी अपमानित करती हैं.वहीं संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को भी अपमान करती हैं.

अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्ष अमित शाह से इस्तीफा मांग रहा है

आपको बताये कि अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर लगातार विपक्ष अमित शाह से इस्तीफा मांग रहा है.इस पर लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को पागल करार दिया है. जिस पर बीजेपी के नेता मुखर होकर लालू प्रसाद यादव को जवाब दे रहे हैं.