रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे भरा रहा. हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने भाजपा के चार विधायकों को गुरुवार तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसमें जयप्रकाश भाई पटेल, ढुल्लू महतो, भानु प्रताप साही और रणधीर सिंह का नाम शामिल है. जिसके बाद भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष पर सरकार को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

हजारों लोगों की गई जान, जांच करे सरकार : ढुल्लू महतो

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि हमें गलत तरीके से सस्पेंड किया गया. हम संवैधानिक तरीके से विरोध कर रहे थे. उन्होंने अध्यक्ष पर भी आरोप लगाया कि वो सरकार को संरक्षण दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने सरकार को चैलेंज किया कि इल्लीगल माइनिंग के कारण हजारों लोगों की मौत हुई है. सरकार में हिम्मत है तो जांच करे. अगर मेरी बात सच नहीं हुआ तो हम राजनीति से संयास ले लेंगे.

मरे लोगों का सरकार कर रही ट्रांसफर : रणधीर सिंह

राज्य के सभी विभागों में पोस्टिंग के लिए पैसे लिए गये हैं. उन्होंने कॉपरेटिव विभाग के जिक्र करते हुए कहा कि एक कर्मचारी, जिसका नाम सुलेमन मिंज है वो 15.04.2022 को मर गए है. मगर सरकार इसका भी पोस्टिंग कर दे रही है. वहीं, इन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वो सरकार के विफलताओं को सुनना नहीं चाहती है. जबकि अध्यक्ष को सरकार और विपक्ष दोनों को संरक्षण देने का काम करना चाहिए.

हमें सरकार गिराने की जरुरत नहीं : पटेल

वहीं, भाजपा विधायक जेपी भाई पटेल ने कहा कि कांग्रेस के विधायक खुद की पार्टी से नाराज हैं. इस सरकार को भाजपा नहीं गिरायेगा ये खुद गिर जायेगी. ये सरकार प्राकृतिक मौत मरेगी. इसको हमें गिराने की कोई जरुरत नहीं है.