रांची (RANCHI) : मांडर उप चुनाव लिए वोटिंग 23 जून को हुई थी, आज वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से हो रही है. संभावना व्यक्त की जा रही थी कि निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान खेल बिगाड़ सकते हैं और इसका सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को मिलेगा. आय से अधिक संपत्ति मामले में यहां के विधायक रहे बंधु तिर्की के इस्तीफे के बाद चुनाव हुआ. उनकी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था. और आज उनकी जीत पक्की दिख रही है, दूसरी ओर गंगोत्री कुजूर ने हार स्वीकार कर ली है. शिल्पी नेहा तिर्की क़ो उन्होंने बधाई भी दी है.
भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर मतगणना केंद्र से बाहर निकली. हार की जिम्मेवारी ली. हालांकि अभी काउंटिंग बाकी है. एक ईवीएम के सील नहीं होने का आरोप भी सामने आया है. 21 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है.
कांग्रेस की नेहा शुरू से ही आगे रही हैं, सिवा एक-दो राउड को छोड़कर 16वें राउंड में वो 13357 वोटों से आगे हैं. 16वें राउंड में कांग्रेस को 71677 वोट मिले, भाजपा को 58320, वहीं देव कुमार धान को 18594 वोट मिले हैं. 15 वे राउंड में कांग्रेस को 68144 वोट मिले थे. बीजेपी को 54532 वहीं देव कुमार धान को 18001 वोट मिले थे.
Recent Comments