रांची(RANCHI): विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष सदन के बाहर और अंदर हंगामा करते रहे. विधानसभा अध्यक्ष के मना करने के बावजूद वेल में आकर भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही, रणधीर सिंह, ढुल्लू महतो और जय प्रकाश नारायण नारेबाजी कर रहे थे.
अध्यक्ष की बात नहीं मानने पर चारों विधायक को दो दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया
भानु प्रताप शाही ने The News Post से बात करते हुए कहा कि सदन में उन्होंने ना पेपर फाड़ा और ना ही स्प्रे मारा है, फिर अध्यक्ष ने क्यों हमें सस्पेंड किया, वह नहीं समझ सके. उन्होंने कहा कि राज्य लूटा जा रहा है. हर तरफ माफिया सक्रिय है. बालू, पत्थर और कोयला लूटा जा रहा है. उन माफियाओं को सरकार का समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने कांग्रेस के तीन विधायकों के सवाल पर कहा कि विधायकों को कांग्रेस ने CLP लीडर ने फंसाया है. उन्होंने कहा कि आलमगीर अलाम को यह जानकारी थी कि इरफान को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इसी वजह से उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने सस्पेंड के सवाल पर कहा कि वह बुधवार से सदन के बाहर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन करेंगे.
Recent Comments