रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन भी लग रहा है कि शोर-शराबे की भेंट चढ़ जाएगा. क्योंकि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे. सदन का बहिष्कार कर बाहर आ गए. और धरना देने लगे. इनके हाथों मे नारे लिखीं तख्तियां हैं, जिसपर शिक्षा का इस्लामीकरण बंद करो, लूट-खसोट बंद करो, तुष्टिकरण की राजनीति बंद करो और गौ तस्करों को संरक्षण देना बंद करो जैसे नारे लिखे हुए हैं.

सदन में जब भाजपा एमएलए हंगामा कर रहे थे तो विस स्पीकर इससे नाराज दिखे. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यदि इसे भी आप लोकतंत्र समझते हैं तो ठीक है.  ऐसे ही आप लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं. अच्छा तरीका है. बता दें कल ही स्पीकर ने भाजपा ने चार विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया था.