टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विझायक टी. राजा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजा सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. दरअसल, टी. राजा ने एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद हैदराबाद में उनका काफी विवाद हुआ. कथित टिप्पणी के बाद भारी संख्या में लोग थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. लोग सड़क पर उतर आए, इसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, वीडियो में टी. राजा ने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. इसके अलावा वीडियो में टी. राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को लेकर भी टिप्पणी की थी. आपको बता दें कि टी. राजा से पहले बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने भी एक टीवी चैनल में पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद पूरे देश में विरोध हुआ और अंतत: बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया.
ये भी देखें:
गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- पीएम मैटेरियल तो छोड़िए सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं
बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को भी हिरासत में ले लिया है. संजय कुमार करीमनगर से सांसद हैं. बीजेपी लगातार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. तेलंगाना बीजेपी ने के. कविता का दिल्ली के शराब घोटाले से कनेक्शन होने का आरोप लगाया है. इसी मामले में बीजेपी उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है.
Recent Comments