रांची(RANCHI): दुमका की एक नाबालिग लड़की अंकिता को जली हुई अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसने आज दम ताेड़ दिया. शाहरुख नाम के एक लड़के पर अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने का आरोप है. इस घटना से भाजपा, बजरंग दल और विहिप आदि संगठन आक्राेशित हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि यह सरकार बेटी बहनों की हत्यारी सरकार है. राज्य में बहन बेटियां असुरक्षित हैं. पिछले 32महीनो में राज्य में 5000से अधिक बलात्कार की घटनाएं हो चुकी हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ राज्य की बेटी को जलाया जा रहा है और दूसरी तरफ राज्य के  मुख्यमंत्री पिकनिक मना रहे हैं. दीपक प्रकाश ने अंकिता सिंह की दर्दनाक मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि  इस जघन्य अपराध में गिरफ्तार शाहरुख को  फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से राज्य सरकार फांसी की सजा दिलाए. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की.