बांका(BANKA):बांका जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के दौरान मंगलवार को बड़ी घटना सामने आई.झाझा पुलिस और बालू माफियाओं के बीच झड़प में हालात बेकाबू हो गए और आत्मरक्षा में पुलिस को गोली चलानी पड़ी.इस दौरान गोली लगने से एक बालू माफिया घायल हो गया.

पिंटू यादव के पैर में लगी गोली

घायल की पहचान पेसराहा गांव निवासी पिंटू यादव के रूप में हुई है.उसे पहले कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया.

अवैध खनन रोकने पहुँची थी पुलिस

बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि झाझा पुलिस को जमुई जिले के झाझा और बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र के पेसराहा स्थित भूसी घाट पर अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी.जब पुलिस वहाँ पहुँची तो बालू माफियाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस दल पर ही हमला कर दिया। इसी दौरान झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई.

आत्मरक्षा में चलाई गई गोली

एसडीपीओ ने बताया कि हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे पिंटू यादव के पैर में गोली लग गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से भाग निकले. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान बालू माफिया सुईया थाना क्षेत्र में भागकर घुस आए, जिसके बाद अब आगे की कार्रवाई सुईया पुलिस कर रही है.

आगे होगी कड़ी कार्रवाई

बेलहर एसडीपीओ ने पुष्टि की कि झाझा पुलिस ने मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस और माफियाओं के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर इस अवैध कारोबार की गहराई और इसके नेटवर्क पर सवाल खड़े कर दिए है.