रांची(RANCHI): झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) दिल्ली पहुंच चुके हैं. सीएम पीएम मोदी ( Narendra Modi ) के साथ होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने गए है. आयोग की बैठक 7 अगस्त को है. इस बैठक में देशभर के सभी राज्यों के सीएम शामिल होंगे. लेकिन हेमंत सोरेन के दिल्ली पहुंचते ही राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम की मुलाकात कांग्रेस के आलाकमान से भी हो सकती है.

ये भी देखें:

जमशेदपुर: महिला विश्वविद्यालय में न इंटर की पढ़ाई, ना ही शिक्षकों को किया गया स्थायी- भाजपा नेता दिनेश ने शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी को बताया

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं और पकड़े गए तीनों विधायक के बारे में चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा सीएम नए मंत्रिमंडल पर भी चर्चा कर सकते हैं. आपको बता दें कि राज्य में चर्चा तेज है कि झारखंड में कांग्रेस जल्द ही अपने कोटे के मंत्रियों को बदल सकती है. ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि अगर सीएम कांग्रेस आलाकमान से मिलते हैं तो नामों पर भी चर्चा हो सकती है.