रांची(RANCHI): झारखंड यूपीए के विधायकों को छतीसगढ़ के रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास से खुद हेमंत सोरेन सभी विधायकों के साथ बस पर सवार होकर एयरपोर्ट के लिए निकले, तब ऐसा लगा कि सभी विधायक को साथ सीएम खुद रायपुर जायेंगे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं.
मुख्यमंत्री सभी विधायकों को एयरपोर्ट से रवाना कर वापस सीएम आवास पहुंच गए. वहीं, सभी विधायकों को रवाना करने के बाद एयरपोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात की. हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटने वाली है. हम हर चीज के लिए तैयार हैं, स्थिति हमारे नियंत्रण में है. अगर मैं विधायक के पास जाऊंगा तो आपको बता दूंगा.
31 विधायक हुए रवाना !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो की विशेष विमान से कुल 31 विधायक रवाना हुए हैं. उन्हें रायपुर के मेफेयर लेक रिज़ॉर्ट में दो दिनों तक रखा जायेगा. आपको बता दें कि झारखंड का कोई भी मंत्री रायपुर नहीं गया हैंं. वहीं, रायपुर जाने वाले में सीता सोरेन, बसंत सोरेन समेत कई और विधायक विमान से रवाना हुए हैं.
Recent Comments