रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात करने मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. बता दें कि मुख्यमंत्री अपने आवास से बेरमो विधायक अनूप सिंह की गाड़ी में बैठकर गेस्ट हाउस पहुंचे.
मुख्यमंत्री के साथ हमेशा उनका कारकेट चलता है लेकिन आज सीएम बिना कारकेट ही मुख्यमंत्री आवास से निकल गए. सीएम स्टेट गेस्ट हाउस में अविनाश पांडे से वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति पर बात होगी.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शनिवार को ही रांची पहुंचे हैं. शनिवार शाम उन्होंने तमाम कांग्रेस विधायक से मुलाकात की थी. आज यानी रविवार को भी विधायकों का आना लगा हुआ है. सीएम कब तक स्टेट हाउस में रहेंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
Recent Comments