टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित किया. उनका संबोधन डिजिटल तरीके से हुआ.  इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद अलग से जल शक्ति मंत्रालय इसी योजना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए बनाया गया था, उन्होंने कहा कि इस अभियान पर 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास स्वच्छ जल पाइप के जरिए पहुंचाया जा रहा है. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करा रही है.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न राज्यों के एक लाख से अधिक गांव ओडीएफ प्लस हो गए हैं. इसके अलावा भारत ने वेट लैंडस की संख्या में भी काफी वृद्धि की है. पीएम ने कहा कि आज इसकी संख्या भी बढ़कर 75 हो गई है. इनमें से 50 स्थलों को पिछले 8 वर्षों में ही विकसित किया गया है. जल जीवन मिशन के तहत मात्र 3 वर्षों के भीतर 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप से पानी की सुविधा से जोड़ा गया है. यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है. आजादी के 7 दशकों में, देश में केवल 3 करोड़ ग्रामीण घरों में पाइप से पानी की सुविधा थी.

ये भी देखें:

चुनाव आयोग का कभी भी आ सकता है फैसला, यूपीए विधायकों की बैठक कल, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि अब भारत में रामसर स्थलों- आर्द्रभूमियों की संख्या भी बढ़कर 75 हो गई है. इनमें से 50 स्थलों को पिछले 8 वर्षों में ही जोड़ा गया है. यानी भारत जल सुरक्षा के लिए चौतरफा प्रयास कर रहा है और इसका हर दिशा में परिणाम मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को देश की परवाह नहीं है उन्हें देश के वर्तमान और भविष्य की भी परवाह नहीं है. ऐसे लोग पानी के लिए बड़े-बड़े वादे करेंगे, लेकिन बड़े विजन के साथ कभी काम नहीं करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने गोवा के लोगों को भी बधाई दी. पीएम ने कहा कि आज गोवा हर घर जल से प्रमाणित होने वाला पहला राज्य बन गया है. इसके लिए सभी गोवा वासियों को बधाई.