नालंदा(NALANDA): बिहार में पिछले कुछ दिनों से दबंगों का मनोबल काफी बढ़ गया है. लगातार दलितों पर मारपीट और अत्याचार का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का है, जहां परबलपूर थाना क्षेत्र के लखमा बिगहा गांव में दबंगों ने दलित महिला के साथ गाली गलौज किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो एक दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने उसके घर पर हथियार से फायरिंग करते हुए घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ किया.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

इस घटना में महिला सहित कुल 4 लोग जख्मी हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पूरी घटना का वीडियो मोबाइल फोन में दलित परिवार ने रिकार्ड कर लिया है. जख्मी लोगों ने बताया कि महिला रविवार की सुबह शौच के लिए खेत जा रही थी. उस दौरान गांव के दबंगों ने महिला के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला के घर में घुसकर परिवार वालों के साथ मारपीट और घर पर पथराव किया.

वहीं, दलित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस घटनास्थल पर दो घंटे बाद पहुंची. बावजूद इसके किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. परिवार के सदस्य ने कहा कि सरकार बदलने के बाद अपराधी प्रवृति के लोगों का मनोबल बढ़ गया है.