देवघर (DEOGHAR): देवघर के सारठ पुलिस ने मधुपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ़ टार्जन को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पालाजोरी मेराज कांड संख्या 33/2025 के तहत की गई है. उक्त प्रकरण में जियाउल हक पर फर्जी वीडियो वायरल कर भीड़ को भड़काने का गंभीर आरोप लगाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने पूर्व नगर परिषद के उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर विधिसम्मत आगे की कार्यवाही कर रही है. गौरतलब है कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की पिटाई से पालाजोरी निवासी मिराज अंसारी की मौत हुई है. यह आरोप तब लगा था जब साइबर थाना की पुलिस मिराज को साइबर अपराध में संलिप्तता होने के बाद उसे गिरफ्तार कर सारठ थाना लाई थी. जहां पुलिस की कस्टडी में रहते मिराज की तबियत बिगड़ने लगी तो आनन फानन में पुलिस इसे अस्पताल ले गयी. जहां मिराज की मौत हो गयी. परिजन और ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पालाजोरी थाना का घेराव कर दिया और जमकर बबाल काटा था. इस बीच पुलिस द्वारा भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे. इसी बीच मधुपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष टार्ज़न ग्रामीणों के बीच पहुँच कर वीडियो वायरल करते हुए उन्हें उकसाने का काम करने का आरोपी पुलिस ने बनाया था.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments