पटना(PATNA): बिहार की राजनीति में भाजपा और जदयू पिछले कुछ दिनों से लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. उसी कड़ी में आज यानी रविवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तार किशोर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंदर के अवसाद अब धड़कने लगा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू ने जब भाजपा से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ा था तब उन्हें महज दो सीट मिली थी. वहीं, भाजपा के साथ वो लोकसभा चुनाव लड़े तो उन्हें 16 सीट पर जीत हासिल हुई.
तार किशोर ने नीतीश को प्रधानमंत्री मोदी के टक्कर का नेता बताने के सवाल पर कहा कि ये ठीक वैसी ही बात है, जैसे सूर्य के दीपक दिखाना. उन्होंने कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार अपने विधायक को बचा नहीं सके.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ नहीं दिखा था तालमेल
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना को पूरा करने की कोशिश करने में लगे हुए है, इसलिए विपक्षी एकता को जोड़ने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों में ताल मेल नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि अभी तो नीतीश कुमार को कई और विपक्षी दलों के साथ बैठक करनी पड़ेगी और उनको सूर्य नमस्कार करना पड़ेगा.
Recent Comments