पटना(PATNA): पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा में शामिल होने का  एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार के सहमति से ही केंद्र में मंत्री बना था और इसकी जानकारी ललन सिंह को भी थी. नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं. आरसीपी सिंह ने जेडीयू को डूबता हुआ जहाज बताया है.   

6 अगस्त को JDU से दिया था इस्तीफा  

जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद सबसे बड़ा नाम आरसीपी सिंह का ही था. हालांकि सिंह ने 6 अगस्त को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.  उन्होंने नालंदा में अपने गांव मुस्तफापुर में इस्तीफे का ऐलान किया था. आपको बता दें कि आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री थे, हालांकि जेडीयू ने सिंह को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. अब उन्होंने भाजपा में जाने का ऐलान कर दिया है. जेडीयू छोड़ने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा में शामिल होंगे, आज इसकी जानकारी भी आरसीपी सिंह ने दे दी.