रांची(RANCHI):  झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार पर लटकी तलवार और इस वजह से पैदा हुई राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता पर भेजी गई अनुशंसा पर वे केंद्रीय नेताओं से विचार विमर्श करेंगे.

यह समझा जा रहा है कि गुरुवार को सत्ता पक्ष के द्वारा झारखंड में राजनीतिक हलचल के मध्य नजर राज्यपाल से स्थिति स्पष्ट करने की मांग को लेकर निर्णय होने की स्थिति आ गई है दिल्ली में राज्यपाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की माइनिंग लीज मामले में चुनाव आयोग की अनुशंसा संबंधी चिट्ठी राज्यपाल को मिल गई है. ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री की सदस्यता जा सकती है.

सूत्रों के अनुसार राज्यपाल रमेश बैस भारत के सॉलिसिटर जनरल से भी विमर्श करेंगे राज्यपाल के शनिवार शाम तक रांची लौटने की संभावना है राजभवन के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह राज्यपाल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम अचानक सामने आया. वे 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

इधर एक बार फिर सत्ता पक्ष के लोगों की धड़कनें तेज हो गई है.सत्ता पक्ष के विधायकों को शनिवार तक रायपुर में ही रहने को कहा गया है.संभवत रविवार को परिस्थितियों के अनुकूल सभी विधायक रांची लौटेंगे. इधर राज्य सरकार के तमाम खुफिया तंत्र सक्रिय हो गए हैं.दिल्ली से लेकर रांची और रायपुर तक सारे इंटेलिजेंस विंग अलर्ट हैं.