दुमका(DUMKA): जिला में हुए अंकिता हत्याकांड से ना सिर्फ राज्य बल्कि पूरा देश आक्रोशित है. पूरा देश आरोपियों पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा है. इसी के मद्देनजर राज्यपाल रमेश बैस ने डीजीपी को आदेश दिया है कि सभी पहलुओं पर जल्द से जल्द और एडीजी लेवल की जांच हो. इतना ही नहीं राज्यपाल ने स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी जांच के आदेश दिए है.
आदेश के बाद मामले की जांच करने पुलिस मुख्यालय एडीजी मुरारी लाल मीणा और सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज दुमका पहुंचे. साथ ही कांड के वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में आवश्यक सहयोग देने के लिए सीआईडी रांची से स्पेशल टीम को भी भेजा गया. वहीं, एडीजी और सीआईडी पीड़िता के घर पहुंचे और हर संभव प्रयास का भरोषा दिलाया. उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा दिलाना झारखंड पुलिस का सर्वोच्च प्राथमिकता है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 23 अगस्त (मंगलवार का दिन था) को अंकिता नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले स्थित अपने घर में सो रही थी. इसी वक्त सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गयी थी. घटना के बाद पीड़िता अंकिता को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. प्रथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया, जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया. आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था लेकिन जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने अंकिता को प्रेट्रोल से जला दिया. आपको बता दें कि इस मामले में दोनों आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Recent Comments