धनबाद(DHANBAD):  वह तो निकले थे रोज की तरह मॉर्निंग वॉक को.  लेकिन उन्हें क्या पता था  कि आज के बाद वह अब कभी मॉर्निंग वॉक नहीं कर पाएंगे.  दैत्याकार   हाईवा   उनकी जान ले लेगा.  दरअसल, धनबाद- बोकारो मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह  फिर दैत्याकार  हाईवा  ने असमय एक की जान ले ली.  केंदुआडीह  थाना क्षेत्र में श्री राम टी एंड स्वीट्स दुकान के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने एक व्यक्ति को कुचल दिया.  घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.  मृतक की पहचान 55 वर्षीय जगदीश सिंह के रूप में हुई.  यह  घटना सुबह 7:00 बजे के आसपास की है. 

 सुबह जगदीश सिंह रोज की तरह टहलने निकले थे.  और डिवाइडर के कट से सड़क पार कर रहे थे.  इसी दौरान धनबाद की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाईवा  ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी.  उनका सिर  बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई.  धक्का मारने के बाद चालक हाईवा  लेकर फरार हो गया.  घटना के विरोध में आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और धनबाद- केंदुआ  मार्ग को जाम कर दिया.  प्रदर्शनकारी हाईवा  परिचालन पर रोक लगाने ,चालक की गिरफ्तारी और हाईवा  मलिक को बुलाकर मृतक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग  करने लगे.  सड़क जाम होने के बाद पुलिस पहुंची, तब जाकर हालात पर नियंत्रण पाया जा सका.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो