रांची(RANCHI): राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को पद्म श्री सिमोन उरांव (Simon Oraon) से मिलने रिम्स पहुंचे. वहां उन्होंने सिमोन के परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनका स्वास्थ्य जाना. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पद्म श्री सिमोन उरांव जल्द हंसते मुस्कुराते हुए घर जाएंगे ईश्वर से यही कामना है. वहीं, मौके पर मौजूद रिम्स के अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. रविवार सुबह वह अस्पताल में डॉक्टरों की मदद से घूम फिर भी रहे थे. उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा.
वार्डों का औचक निरीक्षण किया
इसके बाद उन्होंने रिम्स के वार्डों का भी औचक निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से सीधे बात कर मैनेजमेंट का हाल जानने की कोशिश की. न्यूरो विभाग में स्वास्थ्य मंत्री के साथ सारे अधिकारी मौजूद रहे. इस औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मरीज के लिए बिछाए गए बेड को देख कर भड़क गए और अधीक्षक को फौरन सफाई करने वाली एजेंसी के काम की जांच कर उसे शोकॉज करने का आदेश दिया.
Recent Comments