रांची(RANCHI): राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सत्ता पक्ष की ओर से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. गुरुवार की देर रात कांग्रेस ने अपने विधायकों के साथ होटल में बैठक की और अभी यूपीए विधायक दल की बैठक चल रही है. देखिए यूपीए की बैठक से पहले मंत्रियों और विधायकों ने पूरे मामले में क्या कहा?
राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस ( Rajesh Thakur )
राजेश ठाकुर ने कहा कि किसी को कई चिंता करने की जरुरत नहीं है, सारे विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ही बल्कि पूरी महागठबंधन के 50 विधायक साथ हैं. वहीं, सीएम की सदस्यता जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब वही देंगे जो ऐसे सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास सभी तरह के प्लान मौजूद हैं. वहीं, विधायकों को दूसरे राज्य शिफ्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बाते भाजपा वाले जानते हैं. उनके ट्वीट का हम जवाब हम देंगे तो हमारा पूरा दिन खराब हो जायेगा.
उमा शंकर अकेला ( Uma Shankar Akela )
उमा शंकर अकेला ने बैठक से पहले कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पूरे पांच साल तक सरकार चलायेगी. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे के बयान से ऐसा लगता है कि खुद निशिकांत इलेक्शन कमिशन हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि ये सभी भाजपा का खियाली पुलाव है. वहीं, गुरुवार की बैठक पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में बात हुई और पूरी मंहागठबंधन एक साथ है.
बन्ना गुप्ता ( Banna Gupta )
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर-मगर से सरकार नहीं चलती है. बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी बैठक सीएम के बुलावे पर हुई है और हम हमेशा बैठक करते रहते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जो लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे है उनके सपने, सपने ही रह जायेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि जो आलाकमान का आदेश होगा हम उस आदेश का पालन करेंगे.
चंपई सोरेन (Champai Soren )
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में सबकुछ ठीकठाक चलेगा. सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि इस दौरान वो मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए.
Recent Comments