रांची(RANCHI): दुमका विधायक बसंत सोरेन को भारतीय निर्वाचन आयोग से थोड़ी राहत मिली है. आयोग अब मामले की सुनवाई 29 अगस्त को करेगा. आपको बता दें कि इससे पहले आयोग ने मामले के सुनवाई के लिए आज की तारीख ( 22 अगस्त 2022 ) मुकर्रर की थी. लेकिन निर्वाचन आयोग ने अब इसे बढ़ाकर 29 अगस्त कर दिया है. 

दरअसल, दुमका से JMM विधायक बसंत सोरेन पर भाजपा ने पद का दुरुपयोग करने का आरोप राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा था. भाजपा ने बसंत सोरेन को अयोग्य घोषित करने की मांग की था. भाजपा द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद राज्यपाल ने उसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया और उस पर सुनवाई चल रही है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रघुवर दास ने राज्यपाल रमेश बैस और चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. उनका आरोप है कि हेमंत सोरेन ने अपने नाम से खनन लीज लिया है. जबकि वो इसी विभाग के मंत्री भी हैं। ऐसा करना जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है.

खनन लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुनवाई निर्वाचन आयोग में पूरी हो चुकी है. अब इस मामले में राज्यपल को निर्णय लेना है, जिसमें उनकी विधायकी जाने की आशंका बताई जा रही है. खनन लीज मामले में ही उनके भाई बसंत सोरेन की भी निर्वाचन आयोग में सुनवाई चल रही है.