टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर बवाल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है. जहां सुपरस्टार अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया है. बता दें ये मामला ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर दिए गए एक बयान के बाद तूल पकड़ गया है. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने अक्षय का समर्थन करते हुए अपने बयान से फिल्मी गलियारों में बहस छेड़ दी है.
क्या है पूरा मामला
बीते कुछ ही दिन पहले परेश रावल ने एक इंटरव्यू में ‘हेरा फेरी 3’ की कास्टिंग को लेकर कुछ टिप्पणियां की थी. जहां उन्होंने कथित रूप से अक्षय कुमार के फिल्म से जुड़े फैसलों पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि “कुछ लोग पैसा कमाने के लिए कला का गला घोंटने को तैयार रहते हैं. लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, वहीं पर इस बयान को सीधे अक्षय कुमार से जोड़ा गया.अक्षय कुमार ने इसे अपने इमेज और करियर को नुकसान पहुंचाने वाला बयान मानते हुए मुंबई हाई कोर्ट में 25 करोड़ की मानहानि का केस ठोक दिया है.
अक्षय कुमार का बड़ा बयान
अक्षय कुमार की लीगल टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि परेश रावल ने जो बयान दिया है पूरी तरह से भ्रामक, असत्य और करियर को नुकसान पहुंचाने वाला है. अक्षय कुमार ने हमेशा अपने काम के प्रति काफी ईमानदार और कर्मठ रहते है. यह केस उनकी करियर की रक्षा के लिए जरूरी था.
फरहाद सामजी ने किया फुल सपोर्ट
‘हेरा फेरी 3’ के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का सपोर्ट करते हुए लिखा, कि अक्षय सर एक प्रोफेशनल और समर्पित एक्टर हैं. फिल्म को लेकर जो भी निर्णय हुए, वे पूरी टीम की सहमति से लिए गए थे. किसी एक पर उंगली उठाना ठीक नहीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग और प्रोडक्शन में ट्रांपरेंसी रखी गई है और किसी भी कलाकार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली बातों नहीं किया जाना चाहिए.
फिल्म की स्थिति पर सवाल
इस विवाद के बाद ‘हेरा फेरी 3’ की प्रोडक्शन पर भी सवाल उठने लगे हैं. जहां फैंस इस फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब कानूनी विवादों के चलते फिल्म के बनने में देरी हो सकती है.वही अभी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि ‘हेरा फेरी’ की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर लौटे और यह विवाद जल्द सुलझे जाए.
Recent Comments